Events and Activities Details |
Extension Lecture on the occasion of World Ozone Day
Posted on 17/09/2024
महर्षि जमदग्नि राजकीय कन्या महाविद्यालय ,पिल्लूखेड़ा में प्राचार्या डॉ रचना शर्मा के निर्देशन में भूगोल विभाग और पर्यावरण क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय एक्सटेंशन लेक्चर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल,पिल्लूखेड़ा में भूगोल व्याख्याता पद पर कार्यरत सुनील मलिक और श्री आशाराम ने मुख्य वक्ता की भूमिका निभाई ।एक्सटेंशन लेक्चर का मुख्य विषय "ओजोन परत का संरक्षण" रहा। इस अवसर पर श्री आशाराम ने कहा कि ए. सी. , फ्रिज इत्यादि उपकरणों का कम से कम उपयोग करके हम सब भी ओजोन परत को बचाने मे सहयोग कर सकते है क्योंकि इनसे निकलने वाली हानिकारक गैस पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रही है। श्री सुनील मलिक ने ओजोन परत के महत्व के बारे में छात्राओं के साथ अपने विचार सांझा किए। उन्होंने वर्ष 2024 के विश्व ओजोन दिवस के थीम मोनोट्रियल प्रोटोकॉल- "एडवांसिंग क्लाइमेट एक्शन" के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ पृथ्वी ग्रह के महत्व के बारे में अपने विचारों को अभिव्यक्ति प्रदान की। श्री प्रदीप कुमार, भूगोल विभागाध्यक्ष ने सभी छात्राओं को अपने आस -पास अधिक से अधिक पेड़ -पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सभी को 'एक पेड़ मां के नाम ' मुहिम में भी भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर भूगोल विषय कि 55 छात्राओं ने भाग लिया ।मंच संचालन महाविद्यालय की होनहार छात्राएं तन्नू व निशु ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री दीपक कुमार, डॉ देवेंद्र, श्री ग्रीन, और श्री यसपाल, सुख सहायक मौजूद रहे।
|