Events and Activities Details |
Intra-Department Group Discussion
Posted on 28/05/2022
दिनांक 28 मई, 2022
*अंतरा-विभागीय समूह चर्चा*
आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंर्तगत राजकीय कन्या महाविद्यालय, पिल्लूखेड़ा में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा "भारतीय अर्थव्यवस्था के सामने समकालीन मुद्दे एवं चुनौतियां" विषय पर अंतरा-विभागीय समूह चर्चा का आयोजन किया गया जिसमें अर्थशास्त्र विषय पढ़ने वाली कला स्नातक की छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की। इस आयोजन का सफल संचालन अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष श्री देवेन्द्र जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत प्रचार्या श्रीमती बबिता पवार जी के संबोधन से हुई जिसमें उन्होंने प्रतिभागियों को इस आयोजन में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी तथा भारतीय अर्थव्यवस्था में मौजूद समकालीन समस्याओं पर प्रकाश डाला। इस आयोजन में मुख्य चर्चा के केंद बिंदु में ग़रीबी, बेरोजगारी, आय की असमानता, महँगाई के साथ साथ वैश्विक परिदृश्यों में आने वाले उतार चढ़ावों का भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव रहे। इस आयोजन की शुरुआत में सर्वप्रथम बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्राओं ने महाविद्यालय में बिताए गए अपने तीन वर्षों के अनुभव को सांझा किया। समूह चर्चा की समाप्ति उपरांत सभी छात्राओं से प्रतिपुष्टि प्रपत्र भी भरवाए गए जिसमें छात्राओं से विभाग द्वारा आयोजित गतिविधियों के साथ-साथ शिक्षण प्रक्रिया में सुधार हेतु आवश्यक सुझाव लिए गए। विभागाध्यक्ष श्री देवेन्द्र ने सभी छात्राओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि विभाग भविष्य में आयोजित होने वाली गतिविधियों में छात्राओं द्वारा दिये गए सुझावों को अवश्य शामिल करेगा तथा छात्राओं के सम्पूर्ण विकास हेतु समर्पित रहेगा।
|