Events and Activities Details |
Selfie Point
Posted on 16/08/2024
महर्षि जमदग्नि राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लुखेड़ा, जींद में प्राचार्य डॉक्टर रचना शर्मा के निर्देशन और कार्यकारी प्राचार्या श्रीमती बबीता पवार की अध्यक्षता में इलेक्ट्रोल क्लब के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महाविद्यालय छात्राओं को जागरूक करने हेतु महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों और छात्राओं के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाया गया । जिसमें महाविद्यालय की सभी छात्राओं और स्टाफ सदस्यों ने बड़े उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया और महाविद्यालय के निर्देश सेल्फी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर अपने सहपाठियों, मित्रों, अभिभावकों और संबंधियों को मतदान के महत्वपूर्ण विषय के बारे में जागरूक करने का कार्य किया। राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष और इलेक्ट्रोल क्लब के संयोजक श्री रमेश कुमार ने छात्राओं को लोकतंत्र में सक्रिय सहभागिता निभाने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने बताया कि लोकतंत्र को सबसे ज्यादा मजबूती युवा प्रदान करता है तथा युवा अपने मुद्दो को तभी सशक्त रूप में समाज और व्यवस्था के सामने उठा पाएगा जब वो सही व्यक्ति का चुनाव करेगा। इसके पश्चात महाविद्यालय में इलेक्ट्रोल क्लब सदस्य श्री ग्रीन कुमार ने मतदाता पहचान पत्र बनवाने बारे छात्राओ को महत्वपूर्ण जानकरी दी। इन्होंने महाविद्यालय की छात्राओं को नए वोट बनवाने के लिए फॉर्म न 6 की उपलब्धता के बारे में बताया तथा अपने वोटर आईडी चेक की प्रक्रिया से परिचित करवाया। अंत में कार्यकारी प्राचार्या श्रीमती बबीता पवार ने कहा कि कॉलेज व दूसरे विभागों का यह दायित्व बनता है की वो मतदान के विषय में समाज के नागरिकों को जागरूक करें तथा लोकतंत्र को सफल बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। उन्होंने छात्राओ को जागरूक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ मौजूद रहा।
|