Events and Activities Details
Event image

3rd Annual Athletic Meet


Posted on 06/12/2023

तृतीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय कन्या महाविद्यालय, पिल्लूखेड़ा (जींद) में तृतीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी श्री प्रदीप कुमार जी ने बताया कि इस अवसर पर डॉ ओम प्रकाश गुप्ता, रिटायर्ड प्राचार्य राजकीय कन्या महाविद्यालय , पिल्लुखेड़ा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. तनाशा हुडा जी ,सभी स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों ने महाविद्यालय पहुंचने पर उनका स्वागत किया। डॉ. ओम प्रकाश गुप्ता जी ने विद्यार्थियों को खेल कूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और खेलो के महत्व के बारे में विस्तार बताया , उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को हार से हताश नहीं होना चाहिए,क्योंकि अंग्रेजी के शब्द NO का अर्थ नेक्स्ट अपॉर्चुनिटी बनता हैं। प्राचार्या डॉ. तनाशा हुडा जी ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सभी प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। उन्होंने महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्राप्त उपलब्धियां के बारे में जानकारी दी। श्री संजय कुमार , खेल-कूद प्रभारी जी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 120 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की । बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा जोशी को बेस्ट एथलीट के रूप में चुना गया । प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को मेडल पहनाकर और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। अंत में खेल प्रभारी ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्यों का आभार और धन्यवाद किया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे: 100 मीटर रेस में प्रथम जोशी द्वितीय,कोमल, तृतीय स्थान अन्नू , 200 मीटर रेस में प्रथम जोशी ,द्वितीय रितु, तृतीय स्थान नीरज, 400 मीटर रेस में प्रथम अन्नू, द्वितीय कोमल,तृतीय स्थान संजु, 800 मीटर रेस में प्रथम जोशी ,द्वितीय अन्नु,तृतीय स्थान संगीता, 1500 *मीटर रेस* में प्रथम जोशी ,द्वितीय अन्नु,तृतीय स्थान संगीता, जैवलिन थ्रो में प्रथम संजू, द्वितीय रितु ,तृतीय स्थान संगीता, गोला फेंकना प्रथम कोमल,द्वितीय अन्नू,तृतीय स्थान संजु, लंबी कूद में प्रथम जोशी, द्वितीय कोमल,तृतीय स्थान संगीता, डिस्कस थ्रो में प्रथम जोशी, द्वितीय संगीता ,तृतीय स्थान हिमांशी , ऊंची कूद* में प्रथम कोमल ,द्वितीय रीतू,तृतीय स्थान संगीता, पर रही।