Events and Activities Details |
Poster Presentation Competition
Posted on 05/05/2022
आज दिनांक 5 मई, 2022 को आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंर्तगत अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष पर राजकीय कन्या महाविद्यालय, पिल्लूखेड़ा (जींद) में अर्थशास्त्र विभाग एवं हिंदी विभाग द्वारा संयुक्ततौर पर अन्तरा-महाविद्यालय पोस्टर प्रेजेंटेशन कंपीटिशन का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय परिवार में महिला श्रमिकों का योगदान, श्रमिकों का देश की आर्थिक संवृद्धि में भूमिका, कुशल तथा अकुशल श्रमिकों की चुनोतियाँ, तथा श्रमिक शोषण पर आधारित था। इस आयोजन की औपचारिक शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती बबिता पवार जी के सम्बोधन से हुई जिसमें उन्होंने कार्यस्थल पर महिलाओं को होने वाली समस्याओं तथा समाधान पर चर्चा की। कार्यक्रम के संयोजक श्री देवेन्द्र जी ने इंटरनेशनल लेबर आर्गेनाईजेशन तथा यूनाइटेड नेशन्स द्वारा जेंडर पे गैप पर प्रस्तुत रिपोर्ट को संदर्भित करते हुए वैश्विक स्तर पर मौजूद जेंडर पे गैप पर विचार सांझा किये तथा भारत मे श्रम कानूनों में सुधार की जरूरत बताया। इस प्रतियोगिता में 35 छात्राओं ने प्रतिभागिता करके अपने पोस्टर को प्रेजेंट किया। समाज के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण विषय पर हुए इस आयोजन का सुखद पहलू ये रहा कि सभी छात्राओं ने बाल श्रमिक की समस्या, महिलाओं श्रमिकों की भूमिका, भविष्य, मौजूद असमानताओं व शोषण को अपने ज्ञान स्तर से परे प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका श्री रमेश कुमार जी, श्री दीपक कुमार जी तथा श्री प्रदीप कुमार जी ने निभाई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बी. ए. अंतिम वर्ष की छात्रा मंजू ने श्रमिकों के आर्थिक विकास में योगदान पर अपने पोस्टर को प्रेजेंट किया। द्वितीय स्थान पर रही बी. ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा ऋतु ने महिला श्रमिकों के शोषण की समस्याओं को अपने पोस्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया। जबकि तीसरा स्थान पर रही बी. ए. प्रथम वर्ष की छात्रा ममता ने बाल मजदूरी तथा शोषण को ध्यान में रखकर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के सह-संयोजक श्री संजय कुमार जी ने इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर अपने विचार रखते हुए छात्राओं को अपने अधिकारों से अवगत होने के लिये प्रेरित किया तथा कार्यक्रम के अंत मे धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का अंत किया। इस मौके पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक मौजूद रहे।
|