Events and Activities Details |
Seminar
Posted on 25/10/2023
आज दिनांक 25 अक्टूबर ,2023 को राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लू खेड़ा में मतदाता साक्षरता क्लब एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में डॉक्टर तनाशा हुड्डा के निर्देशन में सेमिनार का आयोजन करवाया गया । मतदाता साक्षरता क्लब सदस्य श्रीमान ग्रीन कुमार जी ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया । सेमिनार में मुख्य वक्ता की भूमिका राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिल्लू खेड़ा से श्री कृष्ण आर्य जी मतदान विषय विशेषज्ञ, बूथ लेवल ऑफिसर श्री मनोज जी व श्री जगत नरवाल जी ने निभाई । सबसे पहले श्री कृष्ण आर्य जी ने छात्राओं को मतदान का महत्व समझाया। उन्होंने बताया कैसे एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में एक-एक वोट का महत्व है । श्री कृष्ण आर्य जी ने सभी स्वयं-सेविकाओ को मतदान के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी दी । मतदान अवश्य करना चाहिए अतः 18 साल की आयु पूरी होते ही अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा लेना चाहिए । उन्होंने यह भी बताया कि हमें मतदाता के रूप में अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना है व औरों को भी इस बारे में जागरूक करना है ।ताकि हम सही नेताओं का चुनाव कर सके जो हमारे देश को सही दिशा में ले जाएं श्री कृष्ण आर्य जी ने बताया कैसे कम मतदान की वजह से भ्रष्ट का कर फैलता है तथा देश अवनति करता है एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रविंद्र ने छात्राओं को अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया कार्यकारी प्राचार्या श्रीमती बबीता पवार ने श्री कृष्ण आर्य जी व श्री मनोज कुमार जी का धन्यवाद किया,व उन्हें छात्रों को इतनी महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री रजत व श्रीमती सुरक्षा भी उपस्थित रहे।
|