Events and Activities Details |
Orientation Programme 2024 - 25
Posted on 05/08/2024
महर्षि जमदग्नि राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लूखेड़ा में दिनांक 5 अगस्त, 2024 को आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में प्रथम वर्ष में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या डॉ. रचना शर्मा द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्प भेंट के साथ की। प्राचार्या जी ने विद्यार्थियों, अभिभावकों और उपस्थित शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ सदस्यों का अभिवादन किया और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें अनुशासन बनाए रखने तथा नैतिक पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया। आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री दीपक कुमार ने मंच का संचालन किया। महाविद्यालय में गठित विभिन्न समितियों के प्रभारियों ने विद्यार्थियों को अपनी अपनी समिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्यतः राष्ट्रीय शिक्षा नीति समिति, राष्ट्रीय सेवा योजना, महिला प्रकोष्ठ, प्लेसमेंट सेल, स्कॉलरशिप, यूनिवर्सिटी सेल, समय सारणी एवं अनुशासन समिति के अंतर्गत आने वाले कार्यक्रमों की जानकारी विद्यार्थियों को दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती बबीता पवार, श्री रमेश कुमार, श्रीमती रविंदर, श्रीमती सुरक्षा, श्री रजत, श्री संजय कुमार, श्री प्रदीप कुमार, डॉ देवेंद्र, श्री ग्रीन कुमार, श्री संजीव कुमार और गैर शैक्षणिक सदस्य श्री संजीव कुमार, श्री संदीप कुमार और लैब अटेंडेंट कुमारी माफी, सुख सहायक अनुराग, यशपाल और संतोष उपस्थिति रही।
|