Events and Activities Details
Event image

16 Days Dance Workshop


Posted on 14/10/2023

आज दिनांक 4 अक्टूबर 2023 को राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लूखेड़ा जींद में प्राचार्या डॉक्टर तनाशा हुड्डा की अध्यक्षता में युवा एवं सांस्कृतिक समिति तथा हरियाणा कला परिषद के संयुक्त तत्वाधान में चल रही सोलह दिवसीय लोक नृत्य एवम गायन कार्यशला का समापन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रुप में हरियाणा कला परिषद के डायरेक्टर श्री महावीर गुड्डू जी मौजूद रहे। युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती सुरक्षा ने प्राचार्या डॉ तनाशा हुड्डा और मुख्य अतिथि श्री महावीर गुड्डू जी का स्वागत किया । उन्होंने बताया कि हरियाणा कला परिषद के सदस्य श्री सौरभ एवम उनकी टीम ने पूरी मेहनत एवम लगन से महाविद्यालय की छात्राओं को लोक नृत्य एवम गायन की जानकारी दी। छात्राओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए पूरी महफिल में चार चांद लगा दिए। प्राचार्या डॉ तनाशा हुड्डा ने महावीर गुड्डू जी की उपलब्धियों, उनके व्यक्तित्व व प्राचीन भारतीय कला, संस्कृति को बढ़ावा देने में उनके योगदान को विस्तार से बताया। श्री महावीर गुड्डू जी ने देश के वीर शहीदों को समर्पित एक लोकगीत के माध्यम पूरे प्रांगण को देशभक्ति की भावना से भर दिया। उसके बाद भारत माता की जय तथा वंदे मातरम के जयकारों से पूरा प्रांगण गूंज उठा। उन्होंने बच्चों को मेहनत करने, अपने माता पिता एवम गुरुजनों का सम्मान करने के लिए प्रोत्साहित किया। छात्राओं ने बड़े उत्साह से इस कार्यशाला में भाग लिया। अंत में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रविंद्र ने मुख्य अतिथि श्री महावीर जी, प्राचार्या महोदया, छात्राओं तथा सभी स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद किया।इस मौके पर महाविद्यालय परिवार के सभी साथी मौजूद रहें।