Events and Activities Details
Event image

Voter awareness rally and oath taking ceremony organized in the college under voter awareness campaign


Posted on 17/09/2024

दिनांक 17 09 2024 को राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लूखेड़ा में प्राचार्या डॉक्टर रचना शर्मा राजकीय महाविद्यालय के निर्देशन में व कार्यकारी प्राचार्या श्रीमती बबीता पवार की अध्यक्षता मे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाता जागरूकता रैली व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रविंदर के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवा योजना व वोटर क्लब द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय कार्यकारी प्राचार्या श्रीमती बबीता पवार ने कहा कि जींद जिला में विद्यार्थियों की राजनीतिक सहभागिता और विशेषकर छात्राओं की सहभागिता उपेक्षाकृत कम है. अंत महाविद्यालय और दूसरे विभागों का यह दायित्व बनता है कि वो मतदान के विषय में विद्यार्थियों और समाज के नागरिकों को जागरूक करें तथा लोकतंत्र को सफल बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रविंदर ने बताया कि लोकतंत्र को सबसे ज्यादा मजबूती युवा प्रदान करता है तथा वो अपने मुद्दों को तभी सशक्त रूप से शासन व्यवस्था के सामने उठा पाएगा जब वह लोकतंत्र के इस अवसर में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर परंपरावाद से बाहर निकाल कर महाविद्यालय छात्राओं को आगे आते हुए अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाना है तथा निर्वाचन के समय अपने मत का प्रयोग करना है. महाविद्यालय स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत समय-समय पर व्याख्यान कार्यक्रम, साइकिल रैलियां और हेल्प डेस्क सेवा का आयोजन किया जा रहा है । रैली में महाविद्यालय के लगभग 100 छात्राओं ने भाग लिया और "उम्र 18 पूरी है वोट बनवाने जरूरी है, आपका मतदान लोकतंत्र की जान, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो" जैसे नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने, मतदाता पहचान पत्र बनवाने और समय आने पर मतदान का प्रयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय कार्यकारी प्राचार्या बबीता पवार ने विद्यार्थियों को मोटिवेट किया तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक अधिकारी श्रीमती रविंद्र ने लोकतंत्र की सफलता के लिए इस सक्रिय प्रयास हेतु छात्राओं और कार्यक्रम में उपस्थित सहायक प्राध्यापको, नॉन टीचिंग स्टाफ को धन्यवाद दिया।