Events and Activities Details
Event image

Seminar on Domestic violence and law awareness


Posted on 09/11/2022

दिनांक 4-11-2022 को राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लूखेड़ा में महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में कानूनी जागरूकता व घरेलू हिंसा विषय पर लेक्चर करवाया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका श्रीमती सुरक्षा ने की। उन्होंने इस कार्यक्रम में डॉक्टर योगिता जी , डिस्ट्रिक्ट कोर्ट (जींद) से बुलाया गया। प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश गुप्ता जी ने डॉ योगिता जी का महाविद्यालय पहुंचने पर स्वागत किया व छात्राओं को कानूनी अधिकारों के बारे में जानने के लिए प्रेरित किया। रिसोर्स पर्सन डॉ योगिता जी ने छात्राओ को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में अवगत कराया।उन्होंने विभिन्न विषयों जैसे लड़कियों की तस्करी, गैंग रेप, लिंग जांच करवाना, गुड टच, बैड टच, दहेज, फिजिकल पनिशमेंट, प्रॉपर्टी राइट्स, बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन, बेसहारा पेंशन आदि के अंतर्गत संविधान में दिए गए विभिन्न अधिकारों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि कैसे हम अपने अधिकारों के लिए किस रुल के तहत कानून का प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों को अपने अधिकारों के लिए जागरूक होने व समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। श्रीमति सुरक्षा जी ने डॉ योगिता जी का इतने महत्वपूर्ण विषय पर छात्राओं का मार्गदर्शन करने के लिए पूरे महाविद्यालय परिवार की तरफ से धन्यवाद किया व समय समय पर इस प्रकार के विषयों पर छात्राओं का मार्गदर्शन के लिए कहा।इस मौके पर बबीता पवार (सहायक प्रोफेसर वाणिज्य विभाग ),रविंद्र (सहायक प्रोफेसर ,गणित विभाग ) व सीमा सुख सहायक मौजूद रहे।