Events and Activities Details |
SHOT PUT COMPETITION
Posted on 05/04/2023
05/04/2023
राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लूखेड़ा (जींद) में स्पोर्ट्स क्लब के अंतर्गत शॉट पुट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. ओ.पी. गुप्ता जी ने किया। प्राचार्य डॉ. ओ.पी .गुप्ता जी ने कहा कि आज के भौतिकतावादी युग में मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए हमें प्रतिदिन कोई ना कोई खेल -खेलना चाहिए। महाविद्यालय स्तर पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करती हैं। महाविद्यालय के स्पोर्ट्स अधिकारी श्री संजय कुमार जी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की 17 छात्राओं ने प्रतिभागिता की है।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अन्नू , द्वितीय स्थान नेहा तृतीय, तृतीय स्थान जोशी ने प्राप्त किया। इन विजेता छात्राओं को 300 ,200, 100 रुपए की राशि और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागी छात्राओं और विजेता छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई दी ।इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य श्रीमती सुमिता आशरी,श्री दीपक कुमार जी ,श्री देवेंद्र कुमार जी ,श्री ग्रीन कुमार उपस्थित रहे।
|