Events and Activities Details
Event image

NSS Orientation Programme


Posted on 06/09/2024

महर्षि जमदग्नि राजकीय महिला महाविद्यालय पिल्लू खेड़ा में दिनांक 06-09-2024 , शुक्रवार को प्राचार्या डॉ रचना शर्मा के निर्देशन व कार्यकारी प्राचार्या श्रीमती बबिता पवार की अध्यक्षता में एनएसएस ईकाई का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य प्रवक्ता एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर जयविंद्र शास्त्री ,सहायक प्राध्यापक संस्कृत (राजकीय महाविद्यालय सफीदो) ने शिरकत की।उन्होंने कालेज की एनएनएस सेविकाओ को एनएसएस के महत्व को बताते हुए कहा कि हमारे व्यक्तित्व के विकास में एन एस एस का होना कितना महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्राओं को एन.एस.एस की सभी गतिविधियो के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। एनएसएस अधिकारी डॉक्टर जयविंद्र ने कहा कि एनएसएस संगठन की शक्ति राज्य व देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देती है और साथ ही बहुत से उदाहरण भी प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि कैसे आर डी कैम्प,एन आई सी कैंप, एडवेंचर कैंप व अन्य सभी प्रकार के कैम्पो से बच्चो मे व्यक्तित्त्व विकास,सहयोग की भावना व अन्य गुनो को बढावा मिलता है।मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि युवा पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण में सबसे आगे होना चाहिए और उन्होंने हमें समाज सेवा का महत्व भी बताया।प्राचार्या श्रीमाती बबीता पवार ने कहा कि एनएसएस के नए सदस्यों के लिए यह ओरिएंटेशन कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण हैं और निश्चित ही आगे विद्यार्थियों को मदद करेगा । श्रीमती रविंद्र एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने मुख्य प्रवक्ता का तहेदिल से धन्यवाद किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।