Events and Activities Details |
Constitution of Dhakad Teem for eradication of Drug abuse among students.
Posted on 16/07/2022
धाकड़ प्रोग्राम के अंतर्गत धाकड़ छात्राएं टीम का गठन
निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा पंचकूला के पत्र क्रमांक: DHE-010001/2/2021-Coordination-DHE Dated Panchkula , the 05.07.2022 कि अनुपालना में राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लुखेड़ा में हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के द्वारा हरियाणा राज्य से ड्रग्स के खतरे को खत्म करने के लिए चलाए गए धाकड़ नामक प्रोग्राम के अंतर्गत छात्राओं की धाकड़ टीम का गठन किया गया।
धाकड़ प्रोग्राम का उद्देश्य:
धाकड़ प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में ड्रग्स लेने की बढ़ती हुई प्रवृत्ति को रोकना है। इस प्रोग्राम के अंतर्गत विशेष रूप से विद्यार्थियों को ड्रग्स के दुष्प्रभावों की जानकारी देकर, व्यवहार कौशल में निपुण बनाकर, सेल्फ एंड ग्रुप मॉनिटरिंग सिस्टम विकसित करके उन्हें ड्रग्स की लत के शिकार होने से बचाना है। यदि किसी विद्यार्थी के व्यवहार में अचानक से कोई बदलाव आता है। वह कक्षा में चुपचाप रहता है या पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है तो उसकी सूचना सीनियर धाकड़ को देंगें। उसके बाद सीनियर धाकड़ इस बारे में नोडल धाकड़ को सूचित करेगा। यदि कोई विद्यार्थी नशीली गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है उसकी काउंसलिंग करवाई जाएगी। टीम में शामिल सदस्य छात्रों के व्यवहार पर पैनी नजर रखेंगे और उन्हें नशे के दुष्प्रभाव को लेकर जागरूक भी करेंगे।
महाविद्यालय के प्राचार्य नोडल धाकड़ के रूप में कार्य करेंगे और इस प्रोग्राम को लागू करेंगे और समय-समय पर निरीक्षण और निगरानी का कार्य भी करेंगे।
राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लुखेड़ा में धाकड़ टीम का गठन करने के लिए ड्रग्स कंट्रोल समिति के प्रभारी श्री दीपक कुमार, सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी, सदस्य श्री संजय कुमार, सहायक प्राध्यापक हिंदी, एवं श्री देवेंद्र, सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र ने प्राचार्य डॉ. ओ पी गुप्ता जी की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया। इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य विभाग के निर्देशानुसार महाविद्यालय में छात्राओं की धाकड़ टीम का गठन एवं उनके कुशल संचालन के लिए चर्चा करना था। इस मीटिंग में सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि छात्राओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए पांच धाकड़ टीमों का गठन किया जाए और विभाग के निर्देशानुसार प्रत्येक टीम में 5 सदस्य रखे जाएं। छात्राओं की धाकड़ टीम के गठन से पूर्व, सर्व सहमति से पांच सहायक प्राध्यापकों को सीनियर धाकड़ के रूप में चुना गया जिन की सूची इस प्रकार है:
1. श्री दीपक कुमार, सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी
2. श्री संजय कुमार, सहायक प्राध्यापक हिंदी
3. श्री प्रदीप कुमार, सहायक प्राध्यापक भूगोल
4. श्री देवेंद्र, सहायक, प्राध्यापक अर्थशास्त्र
5. श्रीमती रवींद्र, सहायक प्राध्यापक गणित
श्री दीपक कुमार, ड्रग्स कंट्रोल समिति प्रभारी ने सभी सीनियर धाकड़ सहायक प्राध्यापकों को स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के द्वारा चलाए जा रहे धाकड़ नामक प्रोग्राम के बारे में पूर्ण जानकारी दी और प्राचार्य डॉ ओ पी गुप्ता (नोडल धाकड़) ने सभी सीनियर धाकड़ को 5-5 छात्रा धाकड़ के नाम प्रस्तावित करने के निर्देश दिए।
धाकड़ टीम-1
सीनियर धाकड़: श्रीमती रवींद्र, सहायक प्राध्यापक गणित
धाकड़ छात्राएँ: करीना, मधू, पायल, पारुल, अंजली।
धाकड़ टीम-2
सीनियर धाकड़: श्री दीपक कुमार, सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी
धाकड़ छात्राएँ: भारती, मौषमी, ज्योति, मोनिका, कोमल।
धाकड़ टीम-3
सीनियर धाकड़: श्री संजय कुमार, सहायक प्राध्यापक हिंदी
धाकड़ छात्राएँ: अन्नू, मंजु, खुशबू, पिंकी, ओमपति।
धाकड़ टीम-4
सीनियर धाकड़: श्री प्रदीप कुमार, सहायक प्राध्यापक भूगोल
धाकड़ छात्राएँ: संजना, आरती, नैन्सी, अंजू, तनुजा।
धाकड़ टीम-5
सीनियर धाकड़: श्री देवेंद्र, सहायक, प्राध्यापक अर्थशास्त्र
धाकड़ छात्राएँ: काजल, बोबली, मुस्कान, खुशी, पूजा
|