Events and Activities Details
Event image

Sadak Surksha Quiz


Posted on 14/10/2023

आज दिनांक 13-10-2023 को राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लू खेड़ा में सड़क सुरक्षा व ट्रैफिक नियमों के पालन से संबंधित समिति के अंतर्गत प्राचार्या डॉक्टर तनाशा हुड्डा के निर्देशन में सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 111 छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । यह परीक्षा प्रतिवर्ष छात्राओं में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए पुलिस व ट्रैफिक विभाग द्वारा आयोजित करवाई जाती है, ताकि अनहोनी दुर्घटनाओं से बचा जा सके। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आरंभ होने से पहले प्राचार्या तानाशा हुड्डा ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में बताया तथा सभी छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए सभी छात्राओं ने जमकर तैयारी की और परीक्षा में भी उत्साह दिखाया। प्रतियोगिता में प्राध्यापक श्री रमेश कुमार ,श्री प्रदीप कुमार ,श्री संजीव ,श्री देवेंद्र कुमार और श्रीमती सुरक्षा की उपस्थिति में प्रतियोगिता संपन्न की गई ।