Events and Activities Details
Event image

NSS Camp


Posted on 30/10/2023

दिनांक 29 -10- 2023 को राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लू खेडा,में राष्ट्रीय स्वयंसेवा योजना के तत्वाधान में एक दिवसीय एन. एस.एस शिविर का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय शिविर का आयोजन प्राचार्य डॉक्टर तनाशा हुड्डा के निर्देशन में किया गया। शिविर का आरंभ सभी स्वयंसेविकाओं ने एन.एस.एस गीत गाकर किया। इसके पश्चात सभी स्वयंसेविकाओं ने राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय, तथा राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में साफ-सफाई का कार्य किया। साफ-सफाई के कार्यक्रम के दौरान सभी स्वयंसेविकाओं ने बहुत ही उत्साह दिखाया। साफ- सफाई के दौरान सभी स्वयंसेविकाओं ने अपने कार्य को ईमानदारी पूर्ण किया व अन्य साथी स्वयंसेविकाओं को भी सहयोग दिया। साफ- सफाई के कार्यक्रम के बाद सभी स्वयंसेविकाओं व एन.एस.एस कार्यकारी अधिकारी श्रीमती रविंद्र ने खादी महोत्सव के विषय में चर्चा की और खादी की वस्तुओं का इस्तेमाल करने के लिए शपथ ली कि -"मैं खादी के उन्नयन और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने का समर्थन करूंगी व खादी ग्राम उद्योग एवं अन्य स्थानीय उत्पादों का उपयोग करूंगी तथा खादी ग्राम उद्योग एवं स्थानीय उद्योगो के बारे में जागरूकता फैलाऊंगी।" शपथ के तत्पश्चात सरदार वल्लभभाई पटेल, के जीवन का परिचय देते हुए कार्यकारी अधिकारी श्रीमती रविंद्र के द्वारा एक व्याख्यान दिया गया। जिसमें सरदार वल्लभभाई पटेल, के जीवन एवं चरित्र से प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन को उन्नति के पथ पर अग्रसर करने का संदेश दिया। सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन की घटनाओं के बारे में सभी स्वयंसेविकाओं ने अपने -अपने विचार व्यक्त किए। इस एक दिवसीय शिविर में 90 स्वयं सेविकाओं की उपस्थिति रही।