Events and Activities Details
Event image

Dr. Ranbir Singh took over as the Principal of the College


Posted on 01/04/2025

डॉ रणबीर सिंह ने संभाला महाविद्यालय प्राचार्य का कार्यभार डा० रणबीर सिंह जी ने महर्षि जमदग्नि राजकीय कन्या महाविद्यालय, पिल्लूखेड़ा (जींद) के प्राचार्य का कार्यभार संभाला। महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य महोदय का महाविद्यालय स्टाफ द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। प्राचार्य पद पर पदोन्ति से पूर्व डा० रणबीर सिंह ने प्राध्यापक अंग्रेजी के रूप में राजकीय महाविद्यालय, जींद और सफीदों में अपनी सेवाएं दी। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने महाविद्यालय के टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ की बैठक ली। । प्राचार्य महोदय ने बताया कि महाविद्यालय का प्रमुख दायित्व महाविद्यालय में पढ़ने वाली ग्रामीण आंचल की छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के विकास के लिए सभी को मिल जुल कर कार्य करना है। इस अवसर पर महाविद्यालय के शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।