Events and Activities Details
Event image

Hindi Diwas 14 Sept.2020


Posted on 21/09/2020

राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लूखेड़ा ने कोरोना महामारी काल में भी 14 सितंबर को हिंदी दिवस अत्यंत उल्लास एवं गरिमा पूर्ण रूप में मनाया ।महाविद्यालय के हिंदी विभाग एवं साहित्य परिषद ने हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय की छात्राओं को हिंदी की मेहता का संस्कार देते हुए कविता लेखन, निबंध लेखन ,नारा लेखन प्रतियोगिताएंआयोजित कीं। और महाविद्यालय में विशेष समारोह आयोजित किया, जिसमें महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने हिंदी के गौरव का गान किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मंजू लता ने सभी को अभिप्रेरित करते हुए कहा कि हिंदी को अपनाते हुएलेषमात्र भी हिचकिचाने की आवश्यकता नहीं। क्योंकि हिंदी तो मां है, मां के साथ चलने में शर्म कैसी ? उन्होंने कहा कि अंग्रेजी से वेर भाव नहीं है ।परन्तु हिंदी को साथ ले चलना हमारा परम कर्तव्य है I प्रोफेसर संजय कुमार हिंदी विभागाध्यक्षने आयोजन का शुभारंभ अपनी काव्य रचना द्वारा किया I साहित्य परिषद के प्रभारी प्रोफेसर दीपक कुमार ने भी अपनीकविता कुछ इस प्रकार पढ़ी- हिंदी भाषा है सबसे प्यारी ,सब भाषाओं से है यह न्यारी I संतों की है यह अमृतवाणी, देतीहमें सद्बुद्धि औ सुवाणी I इतिहास विषय के प्राध्यापक श्री ग्रीन कुमार ने हिंदी भाषा के उद्भव पर प्रकाश डालते हुएबताया कि कैसे संस्कृत से पाली पाली से प्राकृत प्राकृत से अपभ्रंश और आप भ्रंश से हिंदी आज के रूप को प्राप्त हुई है Iगणित विभाग की प्राध्यापिका पूनम कुमारी ने और वाणिज्य विभाग की अध्यक्षा श्रीमती बबीता पवार ने सरस एवंमाधुर्य भावो का प्रसार करते हुए अपने काव्य रचना का पाठ किया I भूगोल विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रदीप कुमार ने अपनेवक्तव्य द्वारा हिंदी की जड़ों को भारत वर्ष ही नहीं, पूरे विश्व में बहुत गहरे जमा हुआ बताया और कहा कि कोई भीभौगोलिक परिस्थिति हिंदी को विरल नहीं बना सकती। अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर देवेंद्र कुमार ने हिंदी की आज की स्थिति पर पीड़ा युक्त भाव प्रकट करते हुए कहां की केवल 1 दिन हिंदी का गुणगान करने से कुछ नहीं होगा हिंदी तो हर रोज अपनाने की भाषा हैI निबंध लेखन प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष छात्रा कविता ने प्रथम, अमन ने द्वितीय और प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता व नारा लेखन प्रतियोगिता में बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा वर्षा ने प्रथम,बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा आरती ने द्वितीय और रितु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या राजकीय कन्या महाविद्यालय, पिल्लूखेड़ा (जींद)