Events and Activities Details
Event image

Legal Literacy Rally


Posted on 23/02/2022

राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लूखेड़ा (जींद) में "आजादी का अमृत महोत्सव" के उपलक्ष में लीगल लिटरेसी सेल व विशेष दिवस आयोजन समिति द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई ।जिस को महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती बबीता पवार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का आरंभ महाविद्यालय से पंजाब नेशनल बैंक के रास्ते से होते हुए भुरान रोड तक किया गया। इस अवसर पर श्री प्रदीप कुमार, प्रभारी विशेष दिवस आयोजन समिति ने बताया कि इस जागरूकता रैली का आयोजन "आजादी के अमृत महोत्सव " के अवसर विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया और उनके बताए गए रास्ते पर चलने का आह्वान भी किया गया। जिसमें महाविद्यालय की सभी छात्राओं ने व स्टाफ सदस्यों ने बढ़ -चढ़कर भाग लिया।