Events and Activities Details
Event image

Nukkad Natak


Posted on 12/08/2024

आज दिनांक 12 अगस्त, 2024 को एंटी ड्रग अवेयरनेस सेल व वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्या डॉ. रचना शर्मा जी की अध्यक्षता में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । जिसका मुख्य विषय अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं को नशें से मुक्त और दूर करना रहा। इस वर्ष सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग द्वारा मुख्य विषय विकसित भारत का मंत्र भारत हो‌ नशे से स्वतंत्रत दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एंटी ड्रग अवेयरनेस सेल की संयोजिका श्रीमती बबीता पवार जी द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि नशा हमारे समाज के ऊपर कलंक है। नशा हमारे देश के युवाओं को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है। हमारी सरकार द्वारा 15 अगस्त, 2020 से नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है,ताकि देश को नशा मुक्त बनाया जा सके। उन्होंने विभिन्न प्रकार के नशे के बारे में बताया। इस विषय पर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा एक लघु नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत की गई जिसके माध्यम से संदेश दिया गया कि किस प्रकार नशे के शिकार व्यक्ति को किन किन प्रकार की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है इन पर विस्तार से प्रकाश डाला। नशा हर व्यक्ति चाहे वह बच्चा हो, महिला , युवा या बुजुर्ग हो पर बहुत बुरा प्रभाव डालता है। इससे न सिर्फ शारीरिक हानि बल्कि सामाजिक दुष्प्रभाव भी पड़ता । कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्राचार्या द्वारा बताया गया कि हम सब वाकिफ हैं कि नशे की प्रवृत्ति जानलेवा है इससे गंभीर बीमारियां होती हैं, बावजूद इसके नशाखोरी के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं ।डॉक्टर कहते हैं यदि युवा नहीं संभले तो आने वाले दिनों में परिणाम और भी घातक होगा। नशाखोरी से उपजी समस्याओं के चलते लोग रोज आत्महत्या करते हैं। नशीली दवाओ के दुरुपयोग और मादक पदार्थों के अवैध व्यापार के खिलाफ लड़ाई के लिए जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 7 दिसंबर, 1987 को प्रतिवर्ष 26 जून को नशीली दावों के दुरुपयोग के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाने का फैसला लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय का शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ मौजूद रहा।