वार्षिक प्रतिवेदन 

हाविद्यालय के बारे में

 शिक्षा हर किसी के जीवन का आधार होती है। और अगर आधार कमजोर हो तो इमारत खड़ी नहीं हो सकती । इसी प्रकार अगर मनुष्य जीवन में शिक्षा अर्जित नहीं करता है तो उसके जीवन रूपी इमारत की नींव कमजोर हो जाती है उसे जीवन में असमर्थताओ का सामना करना पड़ता है। लेकिन आज के समय में शिक्षा के महत्व को सब जानते तथा समझते हैं तथा इसी महत्व को उसके परिणाम तक पहुंचाने के लिए ग्रामीण परिवेश में खुला राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लूखेड़ा, ( जींद)। महाविद्यालय का शुभारंभ ३जून किया गया। महाविद्यालय में कला संकाय तथा वाणिज्य संकाय हैं ग्रामीण क्षेत्र में होने के बावजूद भी महाविद्यालय के प्रथम शैक्षणिक सत्र में कलां संकाय में 118 तथा वाणिज्य संकाय में 5 छात्राओं ने प्रवेश लिया । तथा अच्छे परिणाम भी दिये ।   सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ महाविद्यालय में खेलकूद  साहित्यिक सामाजिक तथा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी करवाई गई कोरोना महामारी के दौरान भी सभी प्राध्यापकों ने ऑनलाइन कक्षाएं सुचारू रूप से  वहन   की तथा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे essay writing competition, video making competition  ऑनलाइन करवाई गई जिनमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया महाविद्यालय में भूगोल प्रयोगशाला ,महिला प्रकोष्ठ भी है जिसमे छात्राओं की समस्याओं को सुना जाता हे तथाया ह्ल करने  का प्रयास भी किया जाता रहा है | तथा आगे भविष्य में भी यही प्रयास किया जाता रहेगा |

                                                    Principal

Sr.NoFile NameUploaded DateView
1 Annual Report 2019 20 13/11/2022 View