News Details
News image

World No Tobacco Day 2021


Posted on 28/06/2021

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर महाविद्यालय की सभी छात्राओं को स्वयं और परिवार मे तंबाकू या सम्बंधी उत्पादों का उपभोग न करने की शपथ दिलाई गई। इसके साथ-साथ सभी छात्राओं को तंबाकू उत्पादों से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत करवाया गया, इस कार्यक्रम का संचालन श्री देवन्द्र जी ने किया। वहीं दूसरी तरफ महाविद्यालय में सभी प्रध्यापकों व छात्राओं के लिए उच्चतर शिक्षा निदेशालय द्वारा निर्मित LMS (लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम) पोर्टल के सुगम संचालन हेतु एक ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया। प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को निर्दिष्ट स्थान पर पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाना है जिससे कोरोना महामारी में किसी भी प्रकार से पढ़ाई में अवरोध उत्पन न हो। इस प्रोग्राम का कुशलतापूर्वक संचालन अंग्रेजी विभागाध्यक्ष, श्री दीपक कुमार जी ने किया जिसमे उन्होंने सभी छात्राओं के पोर्टल सम्बन्धी शंकाओं का समाधान किया। डिजिटल माध्यम से महाविद्यालय की 70 से अधिक छात्राओं ने इन दोनों आयोजन में भाग लिया। महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या श्रीमती बबीता पवार जी ने बताया की कोरोना महामारी के समय डिजिटल माध्यम सबसे उपयुक्त माध्यम है और इसके साथ-साथ तंबाकू मुक्त समाज की स्थापना का आवाहन देते हुए बच्चों को प्रेरित किया कि वे इस अहम कार्य में अपना योगदान देंगे तथा अपने परिवार व आस-पड़ोस में जागरूकता फैलाएंगे। इस अवसर पर श्रीमती सुरक्षा, श्री संजय कुमार, श्री प्रदीप कुमार, श्री देवेंद्र और श्री ग्रीन कुमार मौजूद रहे।