News Details
News image

Intra college poster presentation competition on the ocassion of World water day i.e 22-03-2023


Posted on 22/03/2023

प्रैस नोट दिनांक 22/03/2023 आज दिनांक 22 मार्च, 2023 को आज़ादी के अमृत महोत्सव एवं G-20 अध्यक्षता वर्ष के उत्सव के अंर्तगत "विश्व जल दिवस" के उपलक्ष्य पर राजकीय कन्या महाविद्यालय, पिल्लूखेड़ा (जींद) में भूगोल विभाग, अर्थशास्त्र विभाग एवं एनवायरनमेंट क्लब द्वारा संयुक्ततौर पर अन्तरा-महाविद्यालय पोस्टर प्रेजेंटेशन कंपीटिशन का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय वर्तमान परिदृश्य में उत्पन्न जल संकट की चुनौतियों को चरित्रार्थ करना व संभाव्य समाधान पर आधारित था। इस आयोजन की औपचारिक शुरुआत महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. सुमिता आशरी जी के सम्बोधन से हुई जिसमें उन्होंने जल से सम्बंधित समस्याओं व उनके समाधान पर अपने विचार छात्राओं के सामने रखे। कार्यक्रम के संयोजक श्री प्रदीप कुमार, सहायक प्राध्यापक भूगोल जी ने बताया हर वर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता हैं। इसका मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण और स्वच्छ जल का अपने दैनिक जीवन में प्रयोग करना है। इस वर्ष विश्व जल दिवस का थीम " अक्सेलरेटिंग चेंज" (Accelerating Change) यानी ‘परिवर्तन में तेजी‘ रखा गया है। सभी छात्राओं और समस्त महाविद्यालय स्टाफ को जल संरक्षण की शपथ दिलवाई गई। इस प्रतियोगिता में 24 छात्राओं ने प्रतिभागिता करके अपने पोस्टर को प्रेजेंट किया। वर्तमान समय में इस अत्यंत महत्वपूर्ण विषय पर हुए इस आयोजन का सुखद पहलू ये रहा कि सभी छात्राओं ने अपने पोस्टर के माध्यम को अपने ज्ञान स्तर से परे प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. सुमिता आशरी जी, श्री रमेश कुमार जी, और श्री संजय कुमार जी ने निभाई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा अंजू, द्वितीय स्थान बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा निशु, तथा तृतीय स्थान बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा अंजली ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के सह-संयोजक श्री देवेन्द्र, सहायक प्राध्यापक जी सभी छात्राओं से अनुरोध किया कि हमें सभी को जल के महत्व को समझते हुए भविष्य में आने वाली पीढ़ियों के लिए जल को बचना आवश्यक है। अंत में विजेता छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्य मौजूद रहा।