News Details
News image

Youth against drugs club


Posted on 12/11/2022

माननीय मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत ड्रग्स प्रीवेंशन प्लान के क्रियान्वयन हेतु राज्य में स्थित सभी राजकीय महाविद्यालयों को महानिदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा, पंचकूला द्वारा आदेश प्राप्त हुए हैं। इन आदेशों की अनुपालना में राजकीय कन्या महाविद्यालय, पिल्लूखेड़ा (जींद ) में "यूथ अगेंस्ट ड्रग्स क्लब" का गठन किया गया और असिस्टेंट प्रोफेसर दीपक कुमार को इस क्लब का प्रभारी नियुक्त किया गया। कार्यकारी प्राचार्य बबीता पवार ने बताया कि युवाओं को ड्रग्स के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करके उन्हें नशे की लत से दूर रखने के लिए सरकार द्वारा "दोस्त" नामक प्रोग्राम चलाया जा रहा है। इस प्रोग्राम के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए क्लब प्रभारी एवं कार्यक्रम के संयोजक श्री दीपक कुमार ने बताया कि निदेशालय से प्राप्त दिशानिर्देशों अनुसार इस प्रोग्राम के अंतर्गत प्रत्येक कक्षा में से एक-एक विद्यार्थी को चुना गया। इन विद्यार्थियों का कार्य अपनी कक्षा के ऐसे विद्यार्थियों पर नजर रखना है जो ड्रग्स की लत से ग्रस्त हैं।प्रभारी दीपक कुमार ने इस प्रोग्राम के अंतर्गत महाविद्यालय में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के यूथ अगेंस्ट ड्रग्स क्लब द्वारा 11 नवंबर से 16 नवंबर तक पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, काव्य गोष्ठी और रैली का आयोजन किया जाएगा।इस प्रोग्राम की शुरुआत आज पोस्टर मेकिंग कंपटीशन के आयोजन से हुई। इस प्रतियोगिता में कला संकाय में पढ़ने वाली 20 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे। बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा मुस्कान प्रथम,बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा अन्नू द्वितीय और बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा निशू तृतीय स्थान पर रही। निर्णायक मंडल की भूमिका असिस्टेंट प्रोफेसर बबीता पवार, रजत और ग्रीन कुमार ने निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में असिस्टेंट प्रोफेसर रमेश कुमार, रविंद्र, सुरक्षा, संजय कुमार, प्रदीप कुमार और देवेंद्र कुमार ने पूर्ण सहयोग दिया।