News Details
News image

Quiz Contest on English Grammar


Posted on 27/09/2022

दिनांक 24 सितंबर को राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लूखेड़ा (जींद) में अंग्रेजी विभाग द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की शुरुआत प्राचार्य डॉ. ओ पी गुप्ता जी के प्रेरणात्मक संबोधन से हुई जिसमें उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजन पर हर्ष की अभिव्यक्ति करते हुए कहा कि स्वयं उन्होंने भारत विकास परिषद के तत्वाधान में विभिन्न विषयों पर लगभग 60 से अधिक राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया है। अंग्रेजी विभागाध्यक्ष श्री दीपक कुमार ने बड़े ही सरल भाव से कहा कि अंग्रेजी भाषा की महत्ता केवल इसके अंतरराष्ट्रीय भाषा होने से ही नहीं है बल्कि भारत जैसे देश में जहां विविध भाषाएं बोली जाती हैं ऐसे देश में यह संचार और संप्रेषण का उपयुक्त माध्यम है जो बहुभाषी लोगों को आपस में जोड़ने का कार्य करती है और वर्तमान समय में बढ़ते हुए वैश्वीकरण के परिपेक्ष में इसका महत्व और भी अधिक बढ़ रहा है क्योंकि भारत के बौद्धिक रूप से प्रखर, प्रशिक्षित, प्रतिभाशाली एवं मेहनती युवाओं की विश्व के हर देश में मांग बढ़ रही है। लेकिन ग्रामीण आंचल के युवाओं में अंग्रेजी भाषा के प्रति प्राय: भय एवं अरुचि देखने में आती है। इसलिए इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में अंग्रेजी व्याकरण से संबंधित कमजोरियों का विश्लेषणात्मक आंकलन करना था ताकि उन कमजोरियों को दूर करने में विद्यार्थियों की मदद की जा सके और अंग्रेजी भाषा के शुद्धतम एवं सरलतम रूप के प्रति रुचि उत्पन्न की जा सके। प्रतियोगिता में कुल 5 राउंड रखे गए जिनमें प्रपोजिशन, आर्टिकल, कॉमन ऐरर, सेंटेंस करेक्शन, ट्रांसलेशन से संबंधित प्रश्न पूछे गए।ट्रांसलेशन राउंड को रोचक बनाने के लिए हिंदी क्लासिक फिल्मों जैसे कि "हम आपके हैं कौन", "राम तेरी गंगा मैली", "दूध का कर्ज़", "शोले", "शतरंज के खिलाड़ी" के शीर्षकों को अंग्रेजी भाषा में ट्रांसलेट करने का टास्क दिया गया। बाकी के राउंडज में भी अंग्रेजी व्याकरण के ऐसे प्रश्नों को क्विज में शामिल किया गया जो प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण थे। हिंदी विभागाध्यक्ष श्री संजय कुमार, भूगोल विभागाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार और अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष श्री देवेंद्र ने अनुशासनात्मक माहौल कायम रखने में, क्विज स्कोर और बज़र राउंड में समयावधि का ध्यान रखने में निर्णायक भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में कुल छह टीमों ने भाग लिया और प्रत्येक टीम में 3 प्रतिभागी थे। बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा..साक्षी, मानसी ,प्राची की टीम प्रथम स्थान( टीम -F), बीए तृतीय वर्ष की छात्रा मुस्कान, बोबली,प्रियंका की टीम द्वितीय स्थान (टीम -B) तथा बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा रितु ,अंजलि, मेघा की टीम ने तृतीय स्थान (टीम-E) प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. ओपी गुप्ता ने विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अंग्रेजी विभागाध्यक्ष दीपक कुमार और पूरी टीम को बधाई दी।