Events and Activities Details
Event image

State Level Online Quiz Contest


Posted on 23/02/2022

राजकीय कन्या महाविद्यालय, पिल्लूखेड़ा (जींद) प्रांगण में "आजादी का अमृत महोत्सव" आजादी के 75 वे वर्ष के उपलक्ष्य में 02 अक्टूबर के विशेष दिन महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी को विशेष श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दोनों महान आत्माओं की जयंती के उपलक्ष्य में राजकीय कन्या महाविद्यालय, पिल्लूखेड़ा (जींद) के भूगोल, अंग्रेजी और अर्थशास्त्र विभाग व विशेष दिवस आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का विषय दोनों विभूतियों के जीवन जीवन दर्शन और प्रेरणा थी पूरे हरियाणा प्रांत में प्रत्येक शिक्षा संस्थान में पूर्व सूचना देकर इस आयोजन में अधिक से अधिक प्रतिभागियों को सम्मिलित करने का प्रयास किया गया। उस प्रयास का सुखद परिणाम यह रहा कि यह आयोजन राज्य स्तरीय न रहकर राष्ट्रीय बन गया। उड़ीसा,उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश, गुजरात,राजस्थान, पंजाब आदि राज्यों से युवाओं ने प्रतिभागी बन श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उत्साहवर्धक संख्या के रूप में 124 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के गौरव को बढ़ाते हुए पूर्ण अनुशासन की पालना करते हुए ठीक 11:00 बजे प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का लिंक खोला गया और ठीक 25 मिनट का समय देकर प्रतिभागियों के लिए वह लिंक स्वतः बंद हो गया । यदि समय की पाबंदी ना रहती तो संभवत प्रतिभागी संख्या और अधिक हो सकती थी, किंतु नियम अनुसार निर्वहन की गई कार्यविधि ने बहुत ही सुखद अनुभूति एवं परिणाम दिए । प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के संयोजक महाविद्यालय के भूगोल विभाग के अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर तक पहुंची इस प्रतियोगितात्मक सहभागिता ने हमें उत्साहवर्धक अनुभूति दी है।सहयोग के सम्मान रूप में सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्रेषित किए जा रहे हैं ।सह-संयोजक अंग्रेजी विभागाध्यक्ष श्री दीपक कुमार एवं अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष श्री देवेंद्र कुमार ने बताया कि ठीक समय पर जो प्रतिभागी जुड़ पाए उन्हें ही प्रतियोगिता में स्थान दिया गया और तत्काल ही प्रतिभागियों के बीच से विजेता विद्यार्थियों का चयन किया गया। प्रसन्नता का विषय यह रहा कि बहुत अधिक संख्या में विद्यार्थियों की जानकारी कठिन स्तर पर भी संतोषजनक पाई गई।आदरणीय प्राचार्य श्रीमती बबीता पवार ने सभी संयोजक ओं का धन्यवाद किया और विजेताओं को साधुवाद दिया।