Events and Activities Details
Event image

"National Adolescent Health Program"


Posted on 23/02/2022

राजकीय कन्या महाविद्यालय में "राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य" कार्यक्रम के अंतर्गत एक व्याख्यान का आयोजन हुआ जिसमें श्री कुलदीप सिंह किशोरावस्था, काउंसलर, CHC, कालवा ने विद्यार्थियों को किशोरावस्था से संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीमती बबीता पवार ने आए हुए अतिथियों का अभिनंदन और स्वागत किया। व्याख्यान के साथ-साथ इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ जिसमें महाविद्यालय की 30 छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय किशोर अवस्था और स्वास्थ्य रखा गया। श्री प्रदीप कुमार, सहायक प्राध्यापक, विशेष दिवस आयोजन समिति के प्रभारी ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है । उन्होंने बताया कि किशोरावस्था एक ऐसी अवस्था होती है जिसमें कोई व्यक्ति अपने जीवन को एक अच्छी दिशा दे सकता है और अपने भविष्य का निर्माण कर सकता है। निर्णायक मंडल की भूमिका सहायक प्राध्यापक श्री दीपक कुमार, श्री संजय कुमार एवं श्री देवेंद्र ने निभाई। इस अवसर पर महाविद्यालय का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।