Events and Activities Details
Event image

Essay writing and poetry reading competition


Posted on 11/04/2023

राजकीय कन्या महाविद्यालय, पिल्लूखेड़ा में लिटरेरी और एकेडमिक सोसाइटी के द्वारा निबंध लेखन और कविता पाठ का आयोजन किया गया। लिटरेरी और एकेडमिक सोसाइटी के संयोजक श्री दीपक कुमार ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा, पंचकूला के आदेशानुसार प्रत्येक महाविद्यालय में गठित विभिन्न सोसाइटी के द्वारा प्रत्येक सेमेस्टर में कम से कम तीन प्रतियोगिताएं करवाना अनिवार्य है और उक्त आदेश के अनुपालनार्थ महाविद्यालय में इन प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाती हैं। इन प्रतियोगिताओं में लगभग 20 छात्राओं ने भाग लिया। संजय कुमार और प्रदीप कुमार ने सह संयोजक की भूमिका निभाई। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सतीश कुमार, देवेंद्र, प्रदीप कुमार और संजय कुमार ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा निशा कुमारी ने मंच का संचालन किया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे। काव्य पाठ प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा नैंसी प्रथम,बीए तृतीय वर्ष की छात्रा अंजलि द्वितीय और बीए प्रथम वर्ष की छात्रा सुमन तृतीय स्थान पर रही। निबंध लेखन प्रतियोगिता में यह प्रथम वर्ष की छात्रा हर्षिता प्रथम, ईशु द्वितीय और अनामिका तृतीय स्थान पर रही। प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहा।