Events and Activities Details
Event image

3 Day Workshop on NEP 2020 (3rd Day)


Posted on 14/07/2022

आज दिनांक 14 जुलाई 2022 को राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का सफल समापन हुआ जिसमें कार्यशाला के अंतिम दिन मास्टर ट्रेनर रूप में श्री देवेन्द्र, सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की मूलभावना एवं सारगर्भित करते हुए अनुसंधान, व्यावसायिक शिक्षा, तथा मूक्स पर अपना व्याख्यान दिया। अपने व्याख्यान में उन्होंने भारतीय शिक्षा प्रणाली के सामने मौजूद अनुसंधान सम्बंधित समस्याओं की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने शिक्षक समुदाय को अपने अनुसंधान में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार सुधार करने के लिए प्रेरित किया तथा वर्तमान समय में प्रिडेटरी व क्लोन जर्नल्स से बचकर रहने की सलाह दी। इसके अलावा अपने वक्तव्य में उन्होंने विभिन्न रिसर्च फंडिंग एजेंसी के बारे में जानकारी दी तथा सभी प्राध्यापकों को इसका समुचित सदुपयोग करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने इस राष्ट्रीय शिक्षा योजना को दूरदर्शी तथा समय की जरूरत बताया। इसी कार्यशाला के दूसरे दिन श्री रमेश कुमार जी, सहायक प्राध्यापक राजनीतिक विज्ञान ने इंस्टिट्यूशनल डेवलपमेंट प्लान पर अपना व्याख्यान दिया जिसमें उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आने वाले समय में प्रत्येक शिक्षण संस्थान को भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपनी योजनाओं का निर्माण करना होगा। महाविद्यालय प्राचार्य श्री ओ. पी. गुप्ता जी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार यदि उच्चतर शिक्षा संस्थानों को स्वायत्तता का दर्जा दिया जाता है तो शिक्षण संस्थानों को फंड एकत्रित करने के लिए इंडस्ट्री से लाइजन करना अनिवार्य हो जाएगा। यह लाइजनिंग तभी संभव हो पाएगी जब शिक्षण संस्थान इंडस्ट्रीज की जरूरतों के अनुसार रिसर्च प्रोग्राम चलाएंगे। उन्होंने कार्यशाला के सफलतापूर्वक समापन पर सभी प्राध्यापकों को बधाई दी। इस वर्कशॉप में असिस्टेंट प्रोफेसर दीपक कुमार, प्रदीप कुमार, बबीता पवार, संजय, रजत, रमेश कुमार, रविंद्र और ग्रीन कुमार शामिल हुए।